Bitcoin ki Jankari Hindi Mein| Bitcoin Rate
आज हम जानेंगे Bitcoin ki Jankari Hindi Mein अगर आपके पास कम समय है और आप शार्ट में Bitcoin ki Jankari Hindi में लेना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं और इसी में नीचे दिए गए लिंक के द्वारा आप विस्तार में Bitcoin Kaise Kharide से लेकर बेचने तक की जानकारी ले सकते हैं|
1- Bitcoin Kya Hai बिटकॉइन एक वर्चुअल डिजिटल (virtual digital) करेंसी है जिसे ना तो हम देख सकते हैं और ना छू सकते हैं|
2- बिटकॉइन अंको का एक नंबर है जिसे हम अपने वॉलेट में देख सकते हैं|
3- बिटकॉइन का आविष्कार 2009 में सतोषी नाकामोटो ने किया था|
4- बिटकॉइन एक डिसेंट्रलाइज करेंसी है दी सेंट्रल का मतलब होता है जिसका कोई मालिक ना हो|
5- बिटकॉइन का यूज अभी ऑनलाइन खरीदारी के लिए किया जा रहा है जिसे हम बैंक या कार्ड के बिना भी एक दूसरे को wallet से ट्रान्सफर कर सकते हैं|
6- बिटकॉन के सारे ट्रांजैक्शन ब्लॉकचेन में रखे जाते हैं/स्टोर किए जाते हैं|
7- बिट कॉइन की वैल्यू अभी $11,855 है मतलब भारतीय 8,85,000रुपए, कॉइन की वैल्यू कम ज्यादा होती रहती है|
8- बिटकॉइन का एक वॉलेट भी है जहां आप अपने बिटकॉइन को संभाल कर रख सकते हैं और यहीं से अपने बिटकॉइन बेच या खरीद भी सकते हैं और आए हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर करा सकते हैं|