Online Free Cibil Score Kaise Check Karen | Step by Step
अगर आप भी अपना Cibil Score Online फ्री में चेक करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप (step by step) Cibil Score Kaise Check Karen ऑनलाइन फ्री की पूरी जानकारी दी गई है|
यहां पर आपको 2 तरह से समझाया है, एक वीडियो के माध्यम से और एक फोटो के माध्यम से, जो तरीका आपको सही लगे उस तरीके से आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं बिल्कुल फ्री|
Online Free Cibil Score Kaise Check Karen
Cibil Score Check करने से पहले कुछ चीजें जान ले कि सिबिल स्कोर क्या होता है और cibil score या credit score की जरूरत क्यों पड़ती है और क्यों चेक किया जाता है?
सिबिल स्कोर क्या है?
सिबिल स्कोर 3 अंकों का नंबर होता है जिसकी रेंज होती है 300 से 900 अंकों तक इस अंक के नंबर जितने ज्यादा आएंगे उतना ही ज्यादा आपके लिए अच्छा और आसान होगा किसी भी क्रेडिट कार्ड या लोन लेने के लिए| इस सिविल स्कोर के नंबरों की मदद से कोई भी बैंक या आप खुद से यह पता कर सकते हैं कि आप कोई भी लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए योग्य है या नहीं|
बैंक आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मंजूर करेगा या नहीं इसमें सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर की बहुत बड़ी भूमिका रहती|
Free Mein Cibil Score Kaise Check Karen |फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
यहां पर हम आपको बताएंगे सिविल की ओरिजिनल वेबसाइट पर जाकर आप फ्री में कैसे अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं|
1-सिविल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें
इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर www.cibil.com क्लिक करना है तो आप सिविल की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और उसी पेज पर थोड़ा स्क्रोल करके नीचे आना है और वहां आपको यह ऑप्शन दिख जाएगा इस पर क्लिक करना है|

2- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको एक दूसरा पेज देखेगा वहां पर आप से पैसे मांगे जाएंगे पर उसी में आपको नीचे की साइड एक ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करना है

3- Option पर क्लिक करते ही आपके सामने Create Your Account करके एक फॉर्म आ जाएगा वहां पर आपको अपनी सारी जानकारी और डिटेल भरनी है और एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू (ACCEPT & CONTINUE) पर क्लिक करना है|

4-इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको आपको भरना है जो कि आपकी आईडेंटिटी को वेरीफाई करेगा, ओटीपी डालकर आपको continue का बटन दबाना है|
5- उसके बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा YOU HAVE SUCCESSFULLY ENROLLED फिर GO TO DASHBOARD बटन पर क्लिक करना है|

6- GO TO DASHBOARD बटन पर क्लिक करने के बाद https://www.myscore.cibil.com/ आप इस वेबसाइट पर पहुंचेंगे जहां पर जहां पर आपके सामने एक लॉगइन पेज आ जाएगा|

7- लॉग इन करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्डडालना होगा और जैसे ही आप login करेंगे तो आपके सामने आपका सिबिल स्कोर चेक करने के लिए डैशबोर्ड Dashboard आ जाएगा|
आपको बताना चाहेंगे कि सिविल फ्री में आपका स्कोर चेक करने के लिए सिर्फ एक ही बार मौका देता है अगर आपको अपना सिविल स्कोर/ क्रेडिट स्कोर दोबारा चेक करना है तो आपको पेड़ सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसमें आपको कुछ पैसे जमा करने होंगे उसी के हिसाब से आपको आप का क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए छूट मिल जाएगी|
सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर के बारे में A to Z जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पढ़ें|