Karja Kaise Kam Karen | 7 तरीके से कर्ज कैसे चुकाएं
अगर आप भी है कर्ज से परेशान और ढूंढ रहे हैं इसका समाधान तो आप बिल्कुल सही जगह पर है यहां पर आप जानेंगे कि Karja Kaise Kam Karen, कैसे उसको चुका सकते हैं|
Contents
- 1 कर्जे से मुक्ति के 7 अचूक उपाय जिनकी मदद से आप अपना कर्जा खत्म कर सकते हैं:
कर्जे से मुक्ति के 7 अचूक उपाय जिनकी मदद से आप अपना कर्जा खत्म कर सकते हैं:
लोग कर्जे में चले कैसे जाते हैं क्यों आजकल ज्यादातर व्यक्ति पर कर्जा है?
आपने देखा होगा सारी चीजें एडवांस होती जा रही हैं हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में और हर व्यक्ति उन एडवांस चीजों का सुख उठाना चाहता है|
जिसके पास पैसा है वह तो इसका सुख उठा ही रहे हैं पर जिसके पास पैसा नहीं है, वह उन लोगों को देखकर इन गतिविधियों में पड़ जाते हैं कि अगर उसके पास वह चीज है तो मेरे पास भी होनी चाहिए| बस इसी प्रकार के लोग कर्ज में पढ़ते हैं और जीवन भर लोन चुकाते रहते हैं|
और सबसे महत्वपूर्ण कारण होता है कर्जा होने का ठीक प्रकार से पैसे का हिसाब न लगाना और उसका आंकलन करना – (lack of calculation & lack of financial planning)
जो कि कोई भी इंसान निवेश करने से पूर्व इसे अच्छी तरीके से नहीं समझता है और ना ही इसकी गणना करता है अगर यही चीज निवेश करने से पहले सोची जाए तो इंसान हमेशा कर्ज मुक्त रहें|
1- कर्ज के क्या प्रभाव होते हैं| what are the effects of debt
आजकल देखा होगा आपने कि नई नई बीमारियां सुनने को मिल जाएंगी लोगों के अंदर जबकि पहले के समय में ना के बराबर होती थी पहले जो सीरियस बीमारी होती थी उसी को बीमारी कहा जाता था, पर आजकल जब कर्जा होता है तो इंसान के अंदर अलग-अलग और तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होने लगती है जैसे-
देश के 30% लोगों में जो बीमारियां आ रही है वह कर्जे की वजह से ही आ रही है:
- हाइपरटेंशन (Hypertension)
- एंजायटी (Anxiety)
- डिप्रेशन (Depression)
- स्ट्रेस (Stress)
- ब्लड प्रेशर (Blood Pressure)
- स्वतंत्र सोचने की क्षमता (Free Thinking Ability)
2- कर्ज खत्म करने के उपाय
- अपने सारे खर्चे को एक जगह पर लिखें उसकी ब्याज के अनुसार
यहां पर आप अपने सभी प्रकार के लोन जैसे- होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन आदि के बारे में लिखें कि आपके पास किस किस प्रकार के लोन हैं और उनमें से आप किस लोन का ब्याज सबसे ज्यादा दे रहे हैं जिसका ब्याज सबसे ज्यादा है उसको सबसे पहले खत्म करें|
- अपनी किस्तों को बड़ा कर चुकाए जिसे अंग्रेजी में कहते हैं पे इंक्रीमेंटल गेन एक्स्पोनेंशियल (Pay Incremental Gain Exponential)
- मान लीजिए आपने एक घर लिया है जिसकी किस्त जाती है ₹5000 और समय अवधि है 41 महीने| इस हिसाब से आपको ₹205000 41 महीने में बैंक को देने हैं जिसमें आपको मुनाफा कुछ नहीं मिलेगा
- और यही आपने अगर अपनी किस्त को 2 गुना करते हैं मतलब कि ₹10000 तो आपको यह पेमेंट कितने महीने देना होगा सिर्फ 13 महीने ₹10000 देने होंगे इसका मतलब साफ है कि अगर आप अपनी किस्त दोगुनी करेंगे तो उसका आपको 3 गुना फायदा होगा|
- जहां आपको 41 महीनों में 5000 की किस्त के हिसाब से ₹205000 देने थे वहां 10000 रुपए की किस्त करने पर आपको 13 महीने पैसे देने होंगे और पेमेंट करना होगा सिर्फ 1,30,000 रुपए सीधे ₹75000 का फायदा , 1 साल में इतना तो आप सेव भी नहीं कर पाएंगे कमा कर जितना आप बैंक को देकर फायदा ले सकते हैं|
- अब बात करते हैं कि अगर आप अपनी किस्त को 4 गुणा करके जमा करते हैं तो आपको कितना फायदा होगा, ऊपर वाला ही उदाहरण ले लेते हैं जिसकी पहली किस्त 5000 थी दोबारा में हुई 10000,
- अब इसको 20000 रुपए कर दिया जाए तो आपको 7 गुना फायदा होगा और सिर्फ 6 महीने में ही आपकी किस्त खत्म हो जाएंगी और यहां पर आपको टोटल पेमेंट ₹1,20,000 ही करना होगा|
3- जो सामान आपके काम का नहीं है उसको बेच दिया जाए
इस कहावत को विश्व के सबसे बड़े इन्वेस्टर ने कहा है जिनका नाम है –
अगर आप वह चीजें खरीदेंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं है, तो 1 दिन आपको वह चीजें बेचनी पड़ जाएंगी जिनकी आपको जरूरत है – वॉरेन बफेट (Warren Buffett)
जिन चीजों का आप 6 महीने या 1 साल से यूज नहीं कर रहे हैं इसका मतलब वह चीज आपके लिए बेकार है, उसका कोई मतलब नहीं है उसको बेचकर आप कम से कम एक से दो किस्त चुका सकते हैं|
4- दिखावे को छोड़कर Karja Kaise Kam Karen
यह बात आप जितनी जल्दी समझ ले उतना ही आपके लिए फायदेमंद होगा वर्तमान में ही नहीं बल्कि भविष्य में भी यह चीज आपके लिए नील का पत्थर साबित हो सकती है – दूसरों से प्रभावित होकर कभी कोई काम ना करें चाहे वह आपके कैरियर का हो या आप की जीती जागती जिंदगी का जैसे कि
गाड़ी खरीदना– गाड़ी आपको कुछ कमा कर नहीं देगी बल्कि आपका खर्चा ही करवाएगी तो गाड़ी तभी खरीदें जब आप इस के खर्चे संभालने लायक हो|
बाहर घूमने जाना– दूसरों को देख कर बाहर घूमने जाना एक अच्छी बात नहीं है क्योंकि यह चीज है तब करनी चाहिए जब आपके पास extra पैसा हो आप के खर्चो को हटाकर|
महंगे कपड़े और घड़ियां खरीदना– मान लीजिए अगर आप कोई महंगी घड़ी या महंगे कपड़े खरीद कर लाते हैं तो उसको कितनी बार पहन सकते हैं हद से ज्यादा 5 बार 6 बार दिखावे के लिए फिर आपको वो कपडे भी अच्छे नहीं लगेगें क्योंकि आप यह सोचेंगे कि हर बार वही चीज पहनना आपके लिए बेकार की बात है|
होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाना– सब जानते हैं कि बाहर का खाना इतना फायदेमंद नहीं होता है जितना कि घर का होता है पर लोगों के पास पैसा होने के कारण वह कुछ भी कर सकते हैं उनको देखकर आप यह गलती ना करें क्योंकि बाहर एक बार खाने जाएंगे इतने पैसों में आप 1 महीने का अपने घर के लिए राशन ले आएंगे|
मूवी देखना पिक्चर हॉल में जाकर– वर्तमान समय का चलन है कि अगर कोई मूवी देखने जाता है तो वह अपनी एक पिक्चर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालता है उसे देख कर आप भी सिर्फ एक पिक्चर के बहकावे से अपनी जेब ढीली कर लेते हैं, जो कि पहले से जेब ढीली थी, इसकी जगह आप 15 से 20 दिन का इंतजार कर ले और ऑनलाइन किसी साइट से जाकर इस मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में घर में अपने फोन पर ही देख सकते हैं|
इन फालतू की चीजों को अगर आप रोकते हैं या कम करते हैं तो इन्हीं चीजों से आप अपने कर्जे की कुछ किस्तें चुका सकते हैं
5- दूसरी आय के साथ Karja Kaise Kam Karen
- अगर आप 2 लोग हैं और दोनों लोग पैसा कमाते हैं तो इस केस में आप एक व्यक्ति की salary को सिर्फ और सिर्फ बैंक की कर्ज या किस्त चुकाने में इन्वेस्ट (invest) कर सकते हैं, और दूसरे व्यक्ति की इनकम से अपने घर का गुजारा कर सकते हैं|
- अगर आप अकेले हैं तो आप अपनी एक नौकरी के अलावा भी कोई पार्ट टाइम नौकरी या काम कर सकते हैं जिससे कि आपकी income में थोड़ी सी वृद्धि हो|
6- अपने ऊपर निवेश करें | Self Investment
कई बड़े निवेशकों का मानना है कि जो आप को सैलरी मिलती है उसमें से कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको खुद को देना चाहिए जो कि आप अपने जरूरत के समय में उपयोग कर सकें कहीं निवेश करने में या कहीं भुगतान करने में|
7- अपने खर्चे का बहीखाता रखें | Expenses Book keeping
आप सोच रहे होंगे कि इससे Karja Kaise Kam Karen? पर आप नही जानते कि ये कितनी पावरफुल चीज़ है| जो भी खर्च करें उसका एक हिसाब होना चाहिए चाहे आप अकेले हो या परिवार के साथ|
यह आपको हमेशा बताएगा कि आपको कितना खर्च करना है और किस चीज में यहां से भी आप चाहे तो एक किस्त का पैसा आसानी से निकाल सकते हैं
ऋण ,शत्रु और रोग से जितने दूर रहो उतना ही अच्छा है इन चीजों को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी समाप्त कर देना चाहिए – “चाणक्य की एक बहुत ही विख्यात कहावत है”