Personal Loan Kaise Le | Bank Se Loan Kaise Le 2022
Personal Loan Kaise Le: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Personal Loan Kya Hai लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए
Personal loan process in Hindi पर्सनल लोन कितना मिल सकता है, पर्सनल लोन कहां से आसानी से मिलेगा|
Contents
Personal Loan Kya Hai
पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड व्यक्तिगत ऋण होता है जो कि किसी भी फाइनेंसियल संस्था के द्वारा बिना सिक्योरिटी के क्रेडिट हिस्ट्री की मदद से दिया जाता है, पर्सनल लोन को कोई भी व्यक्ति अपनी निजी समस्या या किसी कार्य को पूर्ण करने हेतु लेता है, जैसे के विवाह संबंध या मेडिकल एमरजैंसी या घर की कोई पूर्ति करने के लिए|
Aasani Se Personal Loan Kaise Le | Personal Loan Process In Hindi
पर्सनल लोन के लिए आप किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं, यह लोन भारत की ज्यादातर बैंक में उपलब्ध है |
Personal Loan Kon Le Sakta Hai
भुगतान करने की क्षमता
- आपकी सालाना आय कितनी है और पहले से लिए गए लोन की संख्या
- महीने की आय कम से कम 15000 या 20000 होनी चाहिए
कस्टमर प्रोफाइल
- वेतनभोगी, व्यवसाय, स्व-नियोजित (Salaried, Business, Self Employed)
- आय स्थिरता (Income Stability)
- उम्र 21 से 60 साल
- सिबिल स्कोर
- पति-पत्नी की इनकम
पर्सनल लोन शुल्क
प्रोसेसिंग फी 1-2% (Processing Fee 1-2%)
18 % जीएसटी (GST)
Personal Loan ke liye Documents
एप्लीकेशन फॉर्म
साइन किए हुए फोटो
पहचान पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
पिछले3 महीने की सैलरी स्लिप
प्रोसेसिंग फीस चेक
इनकम टैक्स रिटर्न और form-16
पर्सनल लोन फायदे और नुकसान
फायदे:-
सबसे कम डाक्यूमेंट्स
जल्दी अप्रूवल मिलता है
कोई गारंटर की नहीं
कोई सिक्योरिटी नहीं
नुकसान:-
पर्सनल लोन सभी लोन से सबसे महंगा
पर्सनल लोन पर ब्याज दर 12% से 20% (Personal Loan Ka Interest 12% से 20%)
कम भुगतान समय
Personal Loan Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye
इतने स्कोर के साथ Personal Loan Kaise Le
पर्सनल लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर 700/900 या इससे ऊपर होना चाहिए, ऐसा करने के लिए
किसी बैंक के डिफॉल्टर नहीं होने चाहिए
समय पर किस्त का भुगतान होना चाहिए
लोन प्रक्रिया के समय एक या दो बैंकों से अधिक किसी बैंक में ना जाएं
क्योंकि इस प्रक्रिया के अंतर्गत हर बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करता है
ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर खराब माना जाता है